डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या. पुलिस लाइन में किया झंडा रोहण


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम पहुंचे इलाहाबाद के पुलिस लाइन में, 69वे गड्तंत्र दिवस पर फहराया झंडा, पुलिस लाइन में हर 26  जनवरी को परेड के दौरान पुलिस के जवानों ने अबकी बार   डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को सलामी देते हुवे।

अपनी जंबाजी के कर्तव् दिखाये, और स्कूली बच्चो ने नृत्य कर माननीय केशव  प्रसाद मौर्या जी का सम्मान किया, और दर्सको ने  तालियां  बजा कर बच्चो का हौसला बढ़ाया।

पुलिस लाइन पहुंचे सभी आलाधिकारी  झंडा रोहण के बाद राष्ट्रगान सम्मान पूर्वक सलामी देते हुवे किया, वही पुलिस के जवानों ने घुड़सवारी करते हुवे तलवार को  सम्मान पूर्वक नीचे की और करते हुवे डिप्टी सीएम को सलाम किया, और कई राउंड फाईरिग कर के भी मंत्री जी का स्वागत और सम्मान किया,

वही उप सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा :
गड्तंत्र दिवस के मौके पर देश वासियों प्रयाग वासियों को बहोत बहोत बधाई देता हूँ. और आज के इस सुभ  अवसर  संकल्प लेती है की जो हामरे प्रधान  मंत्री जी ने देश को स्वच्य मनाने का निस्चय किया है वो 2019 के  आते आते वो कम्पलीट  हो जाएगा, और
हमारे  देश के जवानों को भी गड्तंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई देता, और  प्रदर्शन कर रहे. अपनी मांगो को लेकर उनको भी देखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post