कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
बाहुबली’फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘भागमती’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘भागमती’ तेलुगु फिल्म है और इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है।
‘भागमती’ नाम की ये फिल्म बाहुबली सीरीज के बाद उनकी पहली फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर ऐसा लगता है जैसे फिल्म पूरी तरह से हॉरर है। ट्रेलर में आप देख सकते है किस तरह से अनुष्का ने दमदार एक्टिंग की है। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता है फिल्म में अनुष्का शर्मा को ही ज्यादा तवज्जो दिया गया है।
फिल्म में अनुष्का शेट्टी आईएएस ऑफिसर के किरदार में हैं। उन्हें जेल में भी दिखाया गया है और उन पर प्रेतात्मा का साया भी दिखाया गया है। फिल्म को दिलचस्प बनाने वाला हर मसाला उसमें मौजूद है।
तेलुगु और मलयालम में बन रही फिल्म भागमती को अशोक ने निर्देशित किया है और ये एक पीरियड फिल्म होगी। पिछले दिनों फिल्म का अनुष्का के साथ आया पहला लुक बड़ा ही रहस्यमय था । फिल्म में आपको रोमांस से लेकर दमदार एक्शन देखने को मिलगा। फिल्म भागमती में अनुष्का के अपोजिट उन्नी मुकुंदन हैं। भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म को इस साल 26 जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा।
Tags:
bollywood
