--गोपाल अग्निहोत्री बने युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
--जमौर स्थित वेंदान्त इंडस्ट्रीज में किया गया कार्यकारणी का गठन
शाहजहांपुर। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने जमौर स्थित वेंदान्त इंडस्ट्रीज में बैठक आयोजित कर जिला कार्यकारणी का गठन किया। प्रदेश महामंत्री त्रिभुवन शर्मा ने पंकज पांडे को जिलाध्यक्ष तथा राहुल मिश्रा को जिला महामंत्री का मनोनयन पत्र देकर जिम्मेदारी सौंप दी। जिला कार्यकारणी में अजय मोहन को उपाध्यक्ष,रवि मिश्रा कोषाध्यक्ष,गोपाल अग्निहोत्री को युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष,हरिहरनाथ मिश्रा को ददरौल विधानसभा का प्रभारी,श्री प्रताप नारायण अवस्थी को तिलहर का तहसील प्रभारी तथा सुभाष शुक्ला को तिलहर तहसील का अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए भानुप्रताप मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा रामनिवास अग्निहोत्री को मण्डल उपलब्ध बनाया गया। इस बीच राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र पांडे ने कहा कि इस ब्राह्मण संगठन की नींव महामना मदनमोहन मालवीय जी ने 1939 में रखी थी।
उन्होंने ब्राह्मण समाज को एकत्र करने का बीड़ा उठाया था। जो लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि आरक्षण से देश में प्रतिभाओं का हनन हो रहा है। हम सबको आरक्षण रूपी बीमारी को समाप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। इस बीच प्रदेश महामंत्री त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि शहीदों की नगर शाहजहांपुर ने हमेशा ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। चाहे आजादी की लड़ाई हो या राजनीतिक लड़ाई रही हो। इसी के तहत अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा आरक्षण के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ने जा रही है। जिसमें शहीदों की नगर के लोगों की भागेदारी बहुत जरूरी है। यहां के लोगों ने हमेशा इतिहास लिखे है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष डीएसपी से सेवानिवृत्त सी.के.मिश्रा,डीएसपी से सेवानिवृत्त अरुण दीक्षित ने भी सम्बोधन दिया। इस मौके पर कीर्तिमान च्वयन,आलोक मिश्रा,प्रतीक तिवारी,रवि अग्निहोत्री, प्रवीण मिश्रा,रजनीश मिश्रा,अभषेक मिश्रा अंकुल, ललित मोहन दीक्षित, चंद्र स्वरूप मिश्रा,हरिओम अवस्थी,रामनिवास अवस्थी,बी.डी.शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

