कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में मंगलवार को मेयोहॉल चौराहे पर उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे युवकों ने एक बस में तोड़फोड़ करने के साथ ही उसमें आग लगा दी। चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने जल्द ही आग बुझा दी। सूचना पर पहुंची फोर्स ने मौके से दो उपद्रवियों को पकड़ लिया जबकि अन्य भाग निकले।
फिल्म 'पद्मावत' को लेकर शहर में विरोध उग्र हो गया। दोपहर करीब एक बजे सिर पर गेरुआ कपड़ा बांधे दर्जनभर से अधिक युवकों ने 'पद्मावत' के रिलीज को रोकने की मांग करते हुए मेयोहॉल चौराहे पर गोविन्दपुर से मीरापुर जा रही सिटी बस में तोड़फोड़ कर दी। युवकों ने पथराव कर बस का शीशा तोड़ डाला। तोड़फोड़ से घबराए यात्री भी फौरन बस से उतरकर भागे। चौराहे पर मौजूद कुछ सिपाहियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवकों ने बस में आग लगा दी। आग विकराल रूप लेती इससे पहले ट्रैफिक सिपाहियों ने उसपर काबू पा लिया। सूचना पर सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र, कर्नलगंज इंस्पेक्टर अवधेश और एसएसपी आकाश कुलहरि भी मौके पर पहुंचे। फोर्स आने पर उपद्रव कर रहे युवक भागने लगे। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया जबकि अन्य भाग निकले।
