वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, तीन अरेस्ट 

पुलिसि की गिरफ्त में वाहन चोरों 

कवरेज इण्डिया के लिए पवन मिश्रा की रिपोर्ट।
भदोही।भदोही पुलिस ने अंतरजनपदीय बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए गैंग सदस्यों में एक पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।  पुलिस ने इनके पास से चोरी की नौ बाइकें और एक मैजिक माल वाहन बरामद किया है।  एसपी सचीन्द्र पटेल ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।


भदोही जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी सचीन्द्र पटेल ने ऊंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा,  सुरियावां एसओ सत्येन्द्र यादव और क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।  टीम ने सुरियावां थाना क्षेत्र के वीरमपुर तिराहे के पास से गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।  इसमें सोनू उर्फ संदीप नामक बाइक चोर पर सात मुकदमे दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।  खास बात यह बाइकें भदोही,  जौनपुर और वाराणसी से उड़ाई गई थी।

सचीन्द्र पटेल,  एसपी भदोही

Post a Comment

Previous Post Next Post