स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डी एल एड् प्रशिक्षुओं को किया गया जागरूक


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।टिकैतनगर, बाराबंकी।
क़स्बा टिकैतनगर स्थित जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुल्हदेपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग के डी एल एड् प्रशिक्षुओं को आशुतोष कुमार डी पी आर ओ बाराबंकी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत व सामाजिक स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी गई।
        बतातें चलें कि स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए डी पी आर ओ बाराबंकी द्वारा शहरों से लेकर कस्बों व गाँवों तक स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के क्रम में सोमवार अपराह्न 3:00 बजे टिकैतनगर स्थित जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डी एल एड् प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया।
        इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य तमाम बिंदुओं पर प्रश्न पूँछें। जिनका जवाब छात्र-छात्राओं ने बड़े ही हर्षोल्लास से दिया। उन्होंने लोगों को खुलेे से शौच मुक्त करने के लिए हर घर शौचालय निर्माण कार्य करने के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा, बाल गोविन्द वर्मा, जेपी दादा, वीरेंद्र यादव, प्रीती शुक्ला, मो०शुऐब आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post