![]() |
| माघमेला क्षेत्र में हाट एयर बैलून |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद : हॉट एयर बैलून से लोग अब संगम का विहंगम नजारा देख सकेंगे। दो दिनों तक परेड मैदान में काली मार्ग के समीप इसका निश्शुल्क ट्रायल चला। शनिवार को ट्रायल में लोगों की भारी भीड़ जमा थी।
माघ मेले को यादगार बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही हैं। इसी क्रम में मेले तक हॉट एयर बैलून की भी व्यवस्था की गई है। डीएम सुहास एलवाई की पहल पर लखनऊ के फ्लाइंग क्लब (एयर बार्न एविएशन) द्वारा हॉट एयर बैलून (ज्वाय राइड) का ट्रॉयल शुक्रवार और शनिवार को किया गया। इसमें सवार होने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया गया। हालांकि, ये सुविधा 17 जनवरी से नियमित होगी। तब इसके जरिए लोग तीन सौ फीट की ऊंचाई पर जाकर करीब आठ मिनट तक संगम क्षेत्र का विहंगम नजारा संग अकबर का किला, झूंसी का उल्टा किला, नया यमुना ब्रिज, गंगा-यमुना मिलन की धारा भी देख सकेंगे। एक बार में इसमें पायलट समेत चार लोग सवार हो सकते हैं।
अच्छा रिस्पांस मिलने पर यहां खुलेगा फ्लाइंग क्लब :
एयर बार्न एविएशन के एमडी कैप्टन अकरम वेग ने बताया कि उचित मूल्य पर ये सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर मेले के दौरान लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला तो यहां स्थायी रूप से फ्लाइंग क्लब खोलेंगे। इसमें हॉट एयर बैलूनिंग, पैरा मोटर फ्लाइंग, पैरा सेलिंग समेत एडवेंचर इक्यूपमेंट की व्यवस्था होती है।
