इलाहाबाद। अयोध्या में जल्द बनेगा राम मंदिर


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद दौरे पर विहिप नेता चंपत राय इलाहाबाद राम मंदिर के जल्द निर्माण को लेकर एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद ने बयान दिया है। इस बार यह बात विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने शनिवार को इलाहाबाद पहुंचने पर कही। चंपत राय ने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की दिशा में कदम उठ चुके हैं, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।' चंपत राय ने इस मौके पर कहा कि सरकार भी इस ओर प्रयास कर रही है। जल्द ही विहिप और सरकार के संयुक्त प्रयास से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इलाहाबाद में उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि प्रत्येक नहान पर्व से पहले गंगा में पर्याप्त जल छोड़ा जाए। जिससे स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post