![]() |
| फाइल फोटो- पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या |
कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क :बल्लेबाजी से गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ने वाला श्रीलंका का पूर्व खिलाड़ी आज खुद गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। हम बात कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की।
जयसूर्या आज पैरों पर चलने को मोहताज है। वह बिना बैसाखी के एक कदम भी नहीं चल पाते हैं। श्रीलंका की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयसूर्या बैसाखियों के सहारे चलते हैं, वे घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके घुटनों का ऑपरेशन जल्द होने वाला है।
क्रिकेट से संन्यास ले चुके जयसूर्या दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे। 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंकी की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।
कहा जा रहा है कि जयसूर्या का ऑस्ट्रेलिया में जल्द ऑपरेशन होने वाला है। वे इलाज के लिए मेलबर्न जाने वाले हैं। 48 साल के जयसूर्या 2011 में रिटायर होने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे।
उनका खौफ गेंदबाजों में ऐसा था कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती थी।
Tags:
sport

