कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद मंडल के मानिकपुर-नैनी खंड के बेवारा-लोहगरा स्टेशनो के मध्य समय लगभग 11.45 बजे पेट्रोलमैन द्वारा डाउन लाइन पर रेल फ्रैक्चर रिपोर्ट किया गया| उन्होने स्टेशन मास्टर लोहगरा के माध्यम से नियंत्रण कक्षा को सूचना दी और सूचना के आधार पर रेल खंड पर आ रही गाड़ी सं 22129 लोकमान्य तिलक –इलाहाबाद तुलसी एक्स प्रेस के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को सूचना देकर गाड़ी को नियंत्रित करते हुये तत्काल रोका गया| इसके उपरांत गाड़ी को 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की सुरक्षित गति से पास कराया गया और समय लगभग 12.50 बजे सेक्शन को पटरी के अनुरक्षण उपरांत 20 किलोमीटर प्रतिघंटा के कॉशन के साथ फिट घोषित कर रेल परिचालन सुचारु कर दिया गया| घटना में मात्र एक यात्री रेलगाड़ी प्रभावित हुई|
रेल संरक्षा के प्रति सतर्कता के लिये संबंधित पेट्रोलमैंन श्री श्याम एवं आकस्मिक संदेश पर गाड़ी को नियंत्रित करते हुये रोकने और संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिये गाड़ी सं 22129 लोकमान्य तिलक –इलाहाबाद तुलसी एक्स प्रेस के लोको पायलट श्री आर पी झा एवं सहायक लोको पायलट श्री परमानंद मीना को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा|इसके अंतर्गत उनको प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया जायेगा |
