रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत सोमवार की सुबह 5:00 बजे रौजागांव शुगर मिल से वापस लौट रहा ट्रक चालक अद्रा गाँव के पास आवारा घूमने वाले पशु को बचाने के चक्कर में संतुलन खो देने की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रक सहित शारदा सहायक नहर में गिर गया।
बतातें चलें कि रोज की तरह सोमवार की सुबह 5 बजे रौजागांव चीनी मिल में गन्ना तौल कराकर खाली ट्रक लेकर चालक उमानाथ शुक्ला व उसका साथी परिचालक सुनील कुमार वापस करनैलगंज गोंडा लौट रहे थे कि तभी श्रीकोटवाधाम से 2 किलोमीटर पहले अद्रा गाँव के पास शारदा सहायक बड़ी नहर पुल के समीप बीच सड़क पर खड़े आवारा पशु को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कुहरा अधिक होने की वजह से दिखाई न देने के कारण बहती नहर में जा गिरी। मौके
पर चालक उमानाथ शुक्ला ने कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी का अगला हिस्सा पानी मे बुरी तरह डूबने की वजह से परिचालक सुनील कुमार निकल नहीं सका तो चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए परिचालक को बहती नहर से किसी तरह बाहर निकाला। खबर मिलते ही मौक़े पर पहुँचे पास-पड़ोस के गाँवों के लोगों ने दोनों को अलाव जलाकर आग सेंकाई। जिससे दोनों की जान बच सकी है।


