इलाहाबाद।नासिक महाराष्ट्र में स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा 23 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित उक्त टुर्नामेंट में उ0प्र0 की टीम टास जीतने पर बेटिंग के लिए दिल्ली को कहा। दिल्ली प्रदेश ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। उ0प्र0 के मीडियम पेस गंेदबाज रजत गुप्ता ने 5 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेकर तथा 8 रन नाबाद रहकर उ0प्र0 को राष्ट्रीय चैम्यिपन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूर्व में उ0प्र0 ने पाण्डिचेरी, बिहार, सी0बी0एस0पी0, मेजबान महाराष्ट्र को रौदते हुये आज खिताबी मुकाबला भी दिल्ली प्रदेश को 2 विकेट से हराकर प्राप्त किया। इलाहाबाद के रजत गुप्ता 3 मैंचों में मैन आफ द मैच।
आज प्रतियोगिता सम्पन्न होने पर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के रजत गुप्ता को मैन आफ द सीरीज तथा बेस्ट बालर आॅफ द सीरीज का ट्राफी भी व्यक्तिगत तौर पर जीता। मो0 फैजान ने दिल्ली के खिलाफ 25 बाल में 31 रन बनाकर रन आउट हो गये।
उक्त खबर को सुनते ही चैधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट अकादमी के0पी0 कालेज मैदान में कोच श्री मो0 आशिफ व सोमू जी एवं प्रशिक्षणार्थी झूम उठे आपस में मिठाइया बांटी, पटाखे (चटाई) बजाकर हर्ष व्यक्त किया। 31 जनवरी को सायंकाल 5 बजे उ0प्र0 की टीम इलाहाबाद जक्शन पहुँचने पर इलाहाबाद क्रिकेट एशोसियेशन व जिला ओलम्पिक संघ तथा नगर के सभी खिलाड़ी विजयी उ0प्र0 टीम की शानदार स्वागत करेगें।
