सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, काशी में बिताएंगे साढे 5 घंटे

फाइल फोटो- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
वाराणसी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जनवरी को काशी में फिर आ रहे हैं । वे यहां साढे 5 घंटे रहकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित युवा उद्घोष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन हैलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे गोरखपुर प्रस्थान कर जाएंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10:45 बजे पुलिस लाइन हैलीपैड पर आएंगे, वहां से सीधे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सड़क मार्ग से जाएंगे।दिन में 11बजे से दोपहर 3 बजे तक काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। दोपहर 3:30 पर कार्यक्रम स्थल से  वे पुलिस लाइन प्रस्थान करेंगे ।मुख्यमंत्री दोपहर 3:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा गोरखपुर के लिए उड़ान भरेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करेंगे। वह लगभग 1:30 बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान पर पहुंचेंगे । कार्यक्रम प्रभारी नागेंद्र सिंह रघुवंशी व संगठन के महामंत्री सुनील बंसल पंकज सिंह तथा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी सुनील भाई ओझा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं , ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । इस दौरान 20 हजार युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की तैयारी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post