एसपी के निर्देश पर पुलिस ने रोका निर्माण कार्य


-याची के गुहार पर कोइरौना पुलिस नही कर रही थी कार्रवाई


सीतामढ़ी/भदोही। थाना क्षेत्र कोइरौना के ओझापुर ग्राम पंचायत के केशवरायपुर गांव में रकबा संख्या 40 में सिविल न्यायाधीश के स्टे आदेश के बावजूद भूमि में हो रहे निर्माण कार्य को पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर कोइरौना थानाध्यक्ष वीके सिंह ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रोक दिया है।

तथ्यों के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के केशवरायपुर निवासी रमाकांत तिवारी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सिविल जज के न्यायालय में इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि प्रश्नगत मुकदमें में याची को पक्षकार बनाकर सुनवाई की जाए। विचाराधीन मुकदमें में अदालत द्वारा सभी पक्षकारों को यथा स्थिति बनाए जाने का आदेश दे दिया था किया गया। आदेश के बावजूद विपक्षी न्यायालय आदेश का उलंघन करते हुए उसी भूमि में निर्माण कार्य कर रहे थे। पीडि़त ने कोइरौना पुलिस से न्यायालय आदेश की प्रति प्रस्तुत कर विवादित जमीन में हो रहे निर्माण कार्य रोकने की गुहार लगाई थी। किन्तु कार्रवाई न होने पर पीडि़त ने एसपी सचिंद्र पटेल को उक्त मामले से अवगत कराया। एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कोइरौना को निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया है। इस पर गंभीर हुई पुलिस ने मौका-मुआयना कर निर्माण कार्य को रोक दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post