रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
मामला ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के ग्राम हमीदनगर का है, जहाँ जिला पंचायत सदस्य शशि वर्मा द्वारा सी सी रोड़ बनवाई जा रही थी जो किन्ही कारणों से रोक दी गई है। जिसके चलते ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है।
बतातें चलें कि पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही संबंधित क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शशि वर्मा द्वारा हमीदनगर के ग्रामीणों को तोहफ़े के रूप में सी सी रोड़ की सौगात दी गई थी। सी सी रोड़ का कार्य भी वैधानिक प्रक्रिया के तहत शुरू कर दिया गया था लेकिन कार्य पूर्ण होता इससे पहले ही किन्हीं कारणों को लेकर ठेकेदार द्वारा कार्य बंद करा दिया गया।
सी सी रोड़ निर्माण कार्य बंद हुए लगभग 18 महीने होने को हैं और अभी तक पुनः इस सड़क पर कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। यह सभी ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कार्य शुरू होने के बाद से लेकर अब तक ग्रामीणों को इस सड़क पर पुनः कार्य शुरू होने का इंतज़ार है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि पहले तो चुनाव को लेकर कार्य रुक रहा, फिर नई सरकार के गठन के बाद गिट्टी, मौरंग आदि काफी महंगे दामों पर उपलब्ध हो रहे हैं, जिसके चलते कार्य करवाना आसान नही रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार से बात हुई तो ठेकेदार ने बताया है कि जब कार्य का एस्टीमेट बना था, तब कि अपेक्षा अब सामग्री के दामों में भारी इजाफ़ा हो गया है,जिसकी वजह से कार्य रोक गया है। उधर इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
