रिपोर्ट-विनोद कुमार गुप्ता
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बिधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के अन्तर्गत आने वाला गाँव "कोथ" खराब रोड की मार झेल रहा है इस वजह से स्थानीय क्षेत्रवासी बहुत परेशान है,क्षेत्रवासियों का कहना है कि वोट मांगने तो हर नेता गाँव आते है पर चुनावों के बाद कोई भी गाँवो के समुचित विकास के बारे मे नही सोचता, योगीराज सरकार ने कुछ दिनो पहले दावा किया था की हर गाँव हर शहर के सड़को को ठीक कराया जायेगा पर यह दावा शायद कुछ शहरों तक ही सीमित रह गया,गाँव की सड़कों की हालत वैसी ही है जैसे पहले थी।
क्षेत्रवासियों ने मीडिया के माध्यम से स्थानीय ग्राम पंचायत,भाजपा विधायक संजय यादव और जिला अधिकारी से अपील की है की क्षेत्रवासियों के हितो को ध्यान मे रखते हुये इस मामले को संज्ञान मे ले और जितनी जल्द हो सके क्षेत्रवासियों को इस परेशानी से निजात दिलाये।
Tags:
uttar pradesh
