बॉलीवुड स्‍टार गोविन्दा दिखेंगे पहली बार भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गइल’ में


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर  और डांसर गोविन्दा पहली बार भोजपुरी पर्दे पर नजर आने वाले हैं। जल्‍द ही वे गोविन्दा एक भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गइल’ में नजर आयेंगे, जिसका मुहूर्त अभी हाल ही में हुआ है। खबर है कि इस फिल्म में गोविन्दा के उपर भोजपुरिया अंदाज में खास  डांस फिल्माया जायेगा, जिसके लिये भव्य सेट तैयार किया जा रहा है। गोविंदा ने अभी हाल में ही इस फिल्म के मुहूर्त पर संभावना सेठ के साथ भी ठुमके लगाये। बता दें कि फिल्‍म ‘हल्फा मचाके गइल’ का मुहूर्त मुंबई के मड आईलैंड स्थित नंदनवन में किया गया था।

फिल्म ‘हल्फा मचाके गइल’ का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यरपवन कुमार और हरीश कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमाजगत को एक नया और दमदार अभिनेता मिलने वाला है, जिसका नाम राघव नैय्यर है। वहीं  निर्देशन जाने माने निर्देशक प्रेमांशु सिंह कर रहे हैं। अब जाहिर सी बात है कि अगर किसी फिल्म में गोविन्दा होंगे तो उस फिल्म में संगीत और नृत्य का बोलबाला होगा। सो इस फिल्म में भी गीत संगीत पर खास जोर दिया जा रहा  है। फिल्म का संगीत तैयार किया है घुंघरू ने। जबकि सितारों को नचा रहे हैं मंगेश।  फिल्म में दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नैय्यर की नायिका होंगी बला की खुबसुरत शिप्रागौर। अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चतुर्वेदी और शारदा तथा संभावना सेठ नजर आयेंगी। गोविन्दा इस फिल्म में एक गाने में नजर आयेंगे।

फिल्‍म से जुड़े विश्‍वनीय सूत्र बताते हैं कि  इस फिल्म में बालीवुड के कई और बड़े सितारे अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। जिनके नाम धीरे-धीरे सामने आयेंगे।  इस फिल्म की यूनिट अब गुजरात के हल्लोल के लिये रवाना हो चुकी है, जहां फिल्म ‘हल्फा मचाके गइल’ की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग की जायेगी। इस फिल्म के मुहूर्त पर हरफनमौला गोविन्दा काफी खुश नजर आये। उन्होने राघव नैय्यर को अपना आर्शिवाद भी दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। गोविन्दा के सेट पर पहुंचने पर पूरी टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया। माना जारहा है कि इस फिल्म से  भोजपुरी सिनेमा का सैनैरियो बदलेगा। फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा ने बताया कि बॉलीवुड की तरह ही गोविंदा भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं, इसकी झलक फिल्‍म के मुहूर्त पर दिख गया है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post