पाकिस्तान में बंद हुए सारे निजी चैनलों के प्रसारण, जाने क्या है वजह...


पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इस्लामिक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और सैन्य कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मीडिया खबरों में के मुताबिक इस झड़प में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। शनिवार की सुबह कानून मंत्री ज़ाहिद हमीद के इस्तीफ़े की मांग कर रहे इस्लामिक प्रदर्शनकारीयों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई का सीधा प्रसारण दिखाने के कारण पाकिस्तान सरकार ने सभी निजी टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दिया है। दरअसल कानून मंत्री ज़ाहिद हमीद ने अपने शपथ में पैगंबर का नाम लिया था जिसके बाद एक कट्टर इस्लामिक पार्टी ने उनकी बर्खास्तगी की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post