इलाहाबाद डीएम संजय कुमार की विदाई, नए जिलाधिकारी सुहास एल वाई


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
यूपी में 12 आईएएस अफसरों के तबादले, उन्नाव,बदायूं और इलाहाबाद जिलाधिकारी हटाए गए, सुहास एल वाई होंगे नए डीएम, इसी कड़ी में अपर्णा यू एमडी जल विद्युत उत्पादन निगम, सचिव ऊर्जा का भी चार्ज अपर्णा यू को मिला,संजय कुमार विशेष सचिव राजस्व बनाए गए।रवि कुमार एनजी उन्नाव के नए डीएम, दिनेश कुमार द्वितीय जिलाधिकारी बदायूं, विवेक मेलाधिकारी कुम्भ मेला बनाए गए, सीताराम यादव-एडिश्नल आईजी स्टाम्प लखनऊ, साहब सिंह वीसी मेरठ विकास प्राधिकरण, अभिषेक प्रकाश विशेष सचिव गृह बनाए गए, पवन कुमार एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम

Post a Comment

Previous Post Next Post