कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
नई दिल्ली। देश के जाने- माने तमिल अभिनेता कमल हसन ने एक बार फिर सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि देश में लागू हुए नोटबंदी और डि़जिटल इंड़िया की अलोचना करने वालो की आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए अगर अलोचकों की आवाज दबाई जाती हैं तो एक चमकते भारत का निर्माण करना अंभव है।
कमल हबसन के मुताबिक मेरसल को पहले ही रिलीज के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसे फिर से सेंसर की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की आलोचना तर्कसम्मत होनी चाहिए। वरना लोगो की आजादी पर हमला ही है।
बता दें कि 'मेरसल' फिल्म में जीएसटी और डिजिटल इंडिया संबंधित कुछ सीन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आपत्ति जताई है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जीएसटी और डिजिटल इंडिया के बारे में फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है। ऐसा विजय की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया गया है।
वैसे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी की आपत्ति के बाद प्रोड्यूसर फिल्म से सीन हटाने को राजी बताए जा रहे हैं।

