जय गणेश इंटरटेनमेंट के सिंगरों कलाकारों का भव्य सम्मान

सम्मान प्राप्त करते निर्माता निर्देश, श्‍याम कमल

कवरेज इण्डिया के लिए हिमांशु यादव की रिपोर्ट।
जय गणेश इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व भारत इंटरप्राइजेज ओर से आयोजित नौ दिनों से चल रहे मां भगवती जागरण के उपकार अंतिम दिन सभी सिंगर व कलाकारों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि नेशनल कंपनी इटावा के md अशोक यादव ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में निर्माता निर्देशक श्याम कमल ,अजय यादव ,अरविंद यादव के अलावा सिंगर अमित यादव , अमिता बनर्जी, संतोष यादव ,श्याम शंकर यादव, शिव शंकर तिवारी ,सतेंद्र यादव ,विमल तंहा ,सोनू सुगम अमित सुगम ,रागनी सुगम सिद्धार्थ राय ,श्वेता केसरवानी शिवम मिश्रा ,संदीप पांडे बाबूलाल भोकाली ,प्रिंसी ,कुमार अनुपम मीडिया हेड हिमांशु यादव, व रंजीत  जितेंदर को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्री बृज लाल यादव ,विजय यादव जयप्रकाश यादव ,भारत इंटरप्राइजेज के परिवार ने सफलता पूर्वक सम्मान समारोह में सभी सिंगर व कलाकारों को  को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post