सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।सोमवार 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के सभागार में मनाया गया। ब्लॉक प्रमुख रामावती व बाल गोविन्द वर्मा अध्यक्ष बीडीसी संघ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरिशंकर श्रीवास्तव, महादेव बाबू, धर्मपाल बाबू, प्रमुख पति कमलेश कुमार, बालविकास एवं पुष्टाहार विभाग की सभी संबंधित अधिकारी, बीडीसी देवकीनंदन वर्मा, राजेश वर्मा, मो०जुनैद, परमानन्द आदि ने बारी बारी से महात्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इसके उपरांत महादेव बाबू ने गांधी जी के विषय में संक्षेप में बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
बाल गोविन्द वर्मा ने बिस्तार से गांधी जी के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज सुधार हेतु किये गये कार्यों के विषय मे बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को महात्मा व बापू की उपाधि उनके द्वारा किये गये कार्यों की वजह से मिली। अंत मे अपनी बात को समाप्त करते हुए उन्होंने गांधी जी पर एक छंद पढ़ा, संत रहे जनमानस के तुम, प्रेम का पाठ पढ़ा के गये हो।
ग्राम स्वराज की बात सदा, सदभाव के साथ बता के गये हो।
हम लेकर साथ बढ़ेंगे सदा, जो ज्योति अखंड जला के गये हो।।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एडीओ पंचायत ने कहा कि गांधी जी के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है और वर्तमान सरकार स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा उस सपने को साकार करने में लगी है। इस अवसर पर महादेव बाबू ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख रामावती ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद अदा करके किया।

