सीतामढ़ी। मंगलवार को डीघ विकास क्षेत्र के छतमी खास गांव की करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ डीघ श्री आजम अली को स्वयं सहायता समूह की धनराशि एक व्यक्ति द्वारा बरगलाकर हड़पने का आरोप लगाते हुए पत्र सौंपा। गांव में संचालित जीवनआशा स्वयंसेवी समूह की कोषाध्यक्ष गीता देवी पत्नी मानिकचन्द, सरस्वती एल समूह की अध्यक्ष विमला पत्नी श्रीधर तथा तृतीय समूह की अध्यक्ष चमेला पत्नी राधे के नेतृत्व में ब्लॉक पहुंचीं लगभग दो दर्जन समूह की सदस्यों ने खण्डविकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए छतमी खास गांव के ही निवासी सूर्यजीत उर्फ बबलू गौतम पर यह आरोप लगाया कि ब्लॉक के माध्यम से संचालित कराए गये स्वयंसेवी समूह के खातें में करीब 9 माह तक बबलू ही 50 रुपये प्रति माह प्रति सदस्य की दर से जमा कराया था। तत्पश्चात सरकार द्वारा तीनों समूह के खाते में 15-15 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी। तीनों समूह के खाते से धनराशि निकलवाकर सूर्यजीत उर्फ बबलू ने यह कहकर की तुम लोग झगड़ा कर लोगी घर चलकर देंगे व बरगलाकर पैसा ले लिया और नही दिया। बार बार मांगने पर दो-दो, चार-चार सौ रुपये सदस्यों को देकर यह कह रहा है कि मैंने बाकी पैसा मेरा था। पत्र देते हुए महिलाओं ने शीघ्र निस्तारण कराकर न्याय की मांग की। इस सम्बंध में बीडीओ डीघ ने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेकर अतिशीघ्र नियमानुसार निस्तारित कराने का प्रयास किया जाएगा।
सीतामढ़ी। मंगलवार को डीघ विकास क्षेत्र के छतमी खास गांव की करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ डीघ श्री आजम अली को स्वयं सहायता समूह की धनराशि एक व्यक्ति द्वारा बरगलाकर हड़पने का आरोप लगाते हुए पत्र सौंपा। गांव में संचालित जीवनआशा स्वयंसेवी समूह की कोषाध्यक्ष गीता देवी पत्नी मानिकचन्द, सरस्वती एल समूह की अध्यक्ष विमला पत्नी श्रीधर तथा तृतीय समूह की अध्यक्ष चमेला पत्नी राधे के नेतृत्व में ब्लॉक पहुंचीं लगभग दो दर्जन समूह की सदस्यों ने खण्डविकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए छतमी खास गांव के ही निवासी सूर्यजीत उर्फ बबलू गौतम पर यह आरोप लगाया कि ब्लॉक के माध्यम से संचालित कराए गये स्वयंसेवी समूह के खातें में करीब 9 माह तक बबलू ही 50 रुपये प्रति माह प्रति सदस्य की दर से जमा कराया था। तत्पश्चात सरकार द्वारा तीनों समूह के खाते में 15-15 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी। तीनों समूह के खाते से धनराशि निकलवाकर सूर्यजीत उर्फ बबलू ने यह कहकर की तुम लोग झगड़ा कर लोगी घर चलकर देंगे व बरगलाकर पैसा ले लिया और नही दिया। बार बार मांगने पर दो-दो, चार-चार सौ रुपये सदस्यों को देकर यह कह रहा है कि मैंने बाकी पैसा मेरा था। पत्र देते हुए महिलाओं ने शीघ्र निस्तारण कराकर न्याय की मांग की। इस सम्बंध में बीडीओ डीघ ने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेकर अतिशीघ्र नियमानुसार निस्तारित कराने का प्रयास किया जाएगा।
