मनाई गई सरदार पटेल व नरेंद्र देव जयंती


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के क़स्बा टिकैतनगर के दुल्हदेपुर स्थित जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई।
       कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के चित्र के संमुख दीप प्रज्वलन के उपरांत पुष्प अर्पित कर बाल गोविन्द वर्मा व डॉ मनोज उपाध्याय ने किया। उसके बाद बीटीसी की छात्रा आराधना त्रिवेदी ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। बीटीसी के छात्र वैभव पांडेय ने संचालन किया। सरदार पटेल की जयंती व उनके जीवन परिचय पर कीर्ति मिश्रा, मो० तौक़ील, राजकमल, निधि सिंह आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के प्राध्यापक वीरेंद्र यादव, सौरभ यादव, विनीत कुमार, वजुल्लाह आदि ने छात्र-छात्राओं को अपने अपने व्याख्यानों द्वारा प्रभावित किया। सरदार पटेल व आचार्य नरेंद्र देव के नामों का अर्थ समझाते हुये उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों के विषय में डॉ मनोज उपाध्याय ने बच्चों को उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने की बात बताई।
       बीएड/बीटीसी विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने दोनों महापुरुषों के जीवनकाल में उनके द्वारा किये गये कार्यों को बताते हुए उनके आचरण को अपने अंदर उतारने की बात कही। उन्होंने बच्चों को सिर्फ़ किताबी ज्ञान गृहण करके क़िताबों तक सीमित न रहने की बात कही, बल्कि किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक व सांसारिक ज्ञान भी प्राप्त करने की सलाह दी।

संस्थान के प्रबंधक अंगद सिंह ने भी बच्चों को सदैव नये नये बिचारों के साथ नवीन कार्यो को करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर भोजन करने के साथ ही अपने विचारों को एक दूसरे से शेयर करते रहना चाहिए। इस अवसर पर जेपी दादा, प्रीती शुक्ला, अजीजुर्रहमान, मो०शुऐब, रूपम श्रीवास्तव, अभिलाषा शुक्ला, निशा जायसवाल, अनुनय सिंह, अनामिका, आमोद कुमार आदि प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post