कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद।
इलाहाबाद। श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की कामना ।विश्व कल्यांण एवं सनातन धर्म के संर्वद्धन की कामना से ओमकार अखाडा शीघ्र ही विश्वकल्यांण विघ्न विनाशक गणपति महायज्ञ का आयोजन करेगा । क्योंकि श्री राम जन्म भूमि पर तब तक भव्य मंदिर का निर्माण हो सकता जब तक कि दैवी कृपा नही होगी।और विघ्नों का निवारण नही होगा ।आचार्य कुशमुनी कहते हैं कि विघ्न निवारण की सामर्थ्य एक मात्र भगवान गणपति मे है।
इसके लिये सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की स्वर्ण प्रतिमा का निर्माण एक गोपनीय स्थान पर तांत्रिक विधि विधान से किया जायेगा । इस यज्ञ का आयोजन पूरे भारत वर्ष में कराया जायेगा ।और इसकी पूर्णाहुति में चतुष्ठपीठ के शंकराचार्यों और और जगद् गुरूओं को आमंत्रित किया जायेगा ।यह महायज्ञ स्वयं मे अभूतपूर्व होगा।
