समाजवादी पार्टी की एक और साइकिल यात्रा


हिमांशु यादव/इलाहाबाद 
इलाहाबाद।सूबे में भाजपा को घेरने में लगे विपक्षी दलों ने आने वाले लोक सभा चुनाव के पहले  एक बार फिर  अपनी तैयारी शुरू कर दी है |  पहले बसपा फिर कांग्रेस और अब प्रदेश में विपक्ष की सबसे मजबूत कड़ी समाजवादी पार्टी ने आज इलाहाबाद से अपनी नई साइकिल यात्रा का शुभारम्भ किया है | इस साइकिल यात्रा का मकसद प्रदेश की जनता के सामने योगी सरकार की  भ्रामक नीतियों का खुलासा करना है |
पार्टी के नेताओं का मानना है की योगी सरकार ने  अखिलेश सरकार की योजनाओं को ही अपनी योजनाओं के रूप में जनता के सामने रखकर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है जिसकी वह कतई हकदार नहीं है | समाजवादी पार्टी इस यात्रा के जरिये एक बार अपने कार्यकर्ताओं में नया जोश फूकना चाहती है ताकि पार्टी के कार्यकर्ता एलक्शन मोड पर वापस आ सके | यह
यात्रा योगी सरकार की नाकामियों को भी जगह जगह जनता के सामने रखेगी | पीएम मोदी और सीएम योगी के तेजी से बढ़ते असर की वजह से समाजवादी को लगता है की कही उसका भी हाल बसपा जैसा न हो इसके लिए आज की यह सियासी कवायद की गई है |

Post a Comment

Previous Post Next Post