कवरेज इण्डिया के लिए इलाहाबाद से कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट-
देश का सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही विवादों के कारण चर्चा में रहता है. शो के दौरान कंटेस्टेंट्स में बहस और लड़ाई होती रहती है. कभी-कभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर छींटाकशी के साथ-साथ उन्हें धमकी भी दे डालते है. लेकिन इस बार शो में ऐसा किसी कंटेस्टेंट ने नहीं किया है. बल्कि एक कंटेस्टेंट के सपोर्टर ने धमकी दी है. जानिए किसने दी धमकी…
बिग बॉस के घर में डांसर सपना चौधरी की दूसरी कंटेस्टेंट बिहार की ज्योति कुमारी से लड़ाई हो गई थी. इस दौरान सपना ने ज्योति की उंगली तोड़ देने की धमकी दी थी. जिसके बाद ज्योति के परिजन सपना को लेकर गुस्से में हैं. यही नहीं इलाहाबाद के रहने वाले समाजसेवी व लेखक 'मंगला तिवारी' ने सपना चौधरी को चेतावनी दी है कि सपना की हिम्मत हो तो ज्योति को हाथ लगाकर दिखायें.
मंगला तिवारी ने कहा कि सपना चौधरी की ज्योती से ऐसी कौन सी दुश्मनी है जो वो हर समय उसे धमकियां देती रहती हैं. वह सामने तो कुछ ज्यादा नहीं बोलती, लेकिन पीठ हमेशा ज्योति की बुराई और शिकायत किया करती हैं. शायद वह भूल गई है कि वो एक सड़क छाप डांसर है तो ज्योति एक शिक्षक। बहरहाल सपना की धमकियों से ज्योति के गांव के लोग भी गुस्से में हैं।
मंगला मानते हैं कि ज्योती जैसी एक साधारण परिवार की बेटी ने बिग बास के घर में स्थान बनाकर न सिर्फ बिहार का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह उनके लिए गर्व की बात है कि मसौढ़ी जैसी छोटी जगह से कोई लड़की मुंबई जाए और इतने बड़े शो में अपनी जगह बनाए।
ज्योति ने हमेशा से साहसिक काम किया है. वह बिग बॉस जाने से पहले मसौढ़ी में ही रहती थी. ज्योति घर पर रहकर पहली से लेकर पांचवी क्लास के 30 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी.
बता दें कि मंगला तिवारी इलाहाबाद के रहने वाले हैं जो समाज में घटित ज्वलंत मुद्दों को अपनी लेखनी के माध्यम से उठाते रहे हैं, हाल ही में हुए गोरखपुर बीआरडी अस्पताल में हुए बच्चों की मौत पर इनकी कविता 'नहीं रहना मुझे इतने बुरे संसार में अम्मा' प्रकाशित हुई थी जिसे लोगो ने खूब सराहा था।कुछ दिनों पहले ही रीलीज हुआ इनका एल्बम 'राम रहीम जाए पड़ी जेल' भी चर्चा में रहा जिसके बोल व स्वर खुद मंगला तिवारी के ही हैं
