बुर्के पर लगा बैन, उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना, जानिए कहां !


ऑस्ट्रिया में नकाब अथवा बुर्का समेत किसी भी तरह से चेहरा ढंकने पर रोक का कानून रविवार से प्रभावी हो गया। नए कानून के अनुसार, अब स्कींइग वाली जगह से इतर स्की मास्क, हॉस्पिटल के अलावा सर्जिकल मास्क और सार्वजनिक जगहों पर पार्टी मास्क पहनना प्रतिबंधित होगा।

‘बुर्का बैन’ के नाम से प्रख्यात इस कानून को कुछ अति रूढ़िवादी मुस्लिम महिलाओं के पहनावे को लेकर की गई कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इस कानून का उल्लंघन करने पर करीब 180 डॉलर का जुर्माना भरना होगा।

अगर कोई अपना चेहरा दिखाने में आनाकानी करता है तो पुलिस को बल का प्रयोग करने का अधिकार होगा। ऑस्ट्रिया में पूरे चेहरे को ढंकने वाली महिलाओं की संख्या काफी कम है लेकिन वे अक्सर राजनीतिक दलों और दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर रहती हैं। फ्रांस और बेल्जियम में पहले ही बुर्के को प्रतिबंधित किया जा चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post