हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतिक रहा भाई दूज का त्यौहार


कवरेज इण्डिया के लिए जय चौधरी की रिपोर्ट।
हुगली : जिले में आज बड़े धूम धाम से भाई बहन के प्यार और एकता का प्रतिक भाई दूज का त्यौहार मनाया गया.चन्दननगर कमिश्नरेट के तत्वाधान में श्रीरामपुर थाना और महिला थाना के तरफ से भाई दूज का त्यौहार मनाया. इस दिन श्रीरामपुर आईसी नन्ददुलाल घोष और महिला थाना ओसी मोनिरा बसु ने श्रीरामपुर स्थित चेसर्स होम के दिव्यांग और अनाथ बच्चों के साथ भाई दूज का त्यौहार मनाया.

दिव्यांग और अनाथ बच्चों में से बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर एकता के प्रतिक भाई दूज का त्यौहार मनाया. श्रीरामपुर और महिला थाना के तरफ से सभी बच्चों को मिठाइयाँ और उपहार भेट दिए. श्रीरामपुर थाना प्रभारी नन्द दुलाल घोष ने बताया कि इन अनाथ और दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर यदि थोड़ी सी भी मुस्कान ला सके तो वह अपने आप को भाग्यशाली समझेंगे. इनके साथ त्यौहार मनाकर उन्हें अलग सुकून मिलता है. वहीँ स्वतंत्र महिला कल्याण समिति के तरफ से चन्दननगर के जोडाघाट के नजदीक भाई दूज पर्व का आयोजन किया गया.

जिसमे डानकुनी अंचल के समाजसेवी दिलीप सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस अवसर पर उनके साथ चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रबर्ती भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे. इस दिन छोटे छोटे बच्चों में से बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर परंपरागत तरीके से भाई दूज का त्यौहार मनाया. समाजसेवी दिलीप सिंह ने बच्चों को उपहार भेट किये. वहीँ रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा और वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान ने भी भाई दूज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ पालन किया. हिन्दू बहनों ने मुस्लिम भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर एकता और अखंडता की मिशाल पेश की. इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द की अटूट मिशाल देखने को मिली.


हिन्दू- मुस्लिम एकता का प्रतिक बना भाई दूज का त्यौहार. जहाँ एक तरफ देश में कुछ शरारती तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का अथक प्रयाश कर रहे हैं वहीँ भाई दूज के पर्व के उपलक्ष्य में देश की अखंडता एकता और साम्प्रदायिकता की अटूट  मिशाल पर्व में पेश की गयी. मुस्लिम भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेट दिए. तो बहनों ने भाइयों के लम्बी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को हर संकट से बचाने का संकल्प लिया. 

Post a Comment

Previous Post Next Post