कवरेज इण्डिया के लिए कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट
इलाहाबाद। "पत्रकारिता के बदलते प्रतिमान" विषयक संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार 24 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से धुरपत सिंह इंटर कालेज सोनार तारा ऊंचडीह मेजा में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र जी करेंगे और मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक श्री एस.एन. साबत जी होंगे ।
विशिष्ट अतिथि के रुप में महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरामणि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय , पूर्व जिला सूचना अधिकारी श्री जे यन यादव वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश सिंह जी उपस्थित रहेंगे । इस संगोष्ठी के पश्चात विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें अशोक बेशरम , महक जौनरुरी , रामलोचन सांवरिया , बबलू सिंह बहियारी ,जीतेंद्र जीतू आदि नामचीन कवि भाग लेंगे । कवि सम्मेलन के उपरांत जनपद के 11 वरिष्ठ पत्रकारों का सारस्वत अभिनंदन किया जाएगा ।
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का मंडलीय सम्मेलन धुरपत सिंह इंटर कालेज सोनार तारा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के अतिरिक्त यमुनापार के कई प्रबुद्ध समाजसेवियों का भी सम्मान होगा उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मंडल अध्यक्ष कमल नारायण शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला ने दिया है ।
श्री शुक्ला ने यमुना पार के चारों तहसीलों के अध्यक्ष एवं जिला के सभी पदाधिकारियों सहित प्रतापगढ़ कौशांबी और फतेहपुर मिर्जापुर आदि जनपदों के पत्रकारों को सादर आमंत्रित किया है श्री शुक्ला ने यह भी बताया कि आयोजन यमुनापार के पत्रकारों और कवियों के सम्मान वृद्धि के लिए किया गया है जिसमें सांगठनिक भेदभाव भुलाकर सभी पत्रकारों को एकजुट करने का यह एक सार्थक प्रयास है इसमें सबकी सहभागिता अपेक्षित है ।
