कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
वाराणसी। वाराणसी के कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों ने एक बार फिर ह्रदय से संबंधित अति सफल ऑपेरशन कर यह सिद्ध कर दिया कि अब पूर्वी उत्तरप्रदेश में वाराणसी में भी आधुनिक तकनीकी से किये जाने वाले ऑपरेशन संभव हैं और इसके लिए बड़े मेट्रो शहरों में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। एपेक्स हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध कार्डियक वैस्कुलर सर्जन डॉ अमित श्रीवास्तव एवं डॉ अजय बेलिया और एनेस्थेटिस्ट डॉ राकेश कुमार एवं अनुभवी मेडिकल टेक्निशियनों की कुशल एवं अनुभवी टीम ने किये 3 रोगियों श्रीमती उषा देवी, श्री रमा शंकर एवं श्री दीन दयाल का ऑटोमैटिक इम्प्लांटेबल कार्डियोवर्टर- डिफेब्रिलियेटर के सफल इम्प्लांटेशन।
यह बैटरी से चलने वाला एक ऐसा आधुनिक विशेष प्रकार का पेसमेकर है जो हृदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित कर अचानक से होने वाली हृदय-विफलता और मृत्यु के खतरे को कम कर देता है, यदि हृदय-गति धीमी नहीं होती है तो यह यांत्रिक झटका देकर इसे सामान्य अवस्था में ले आता है और यदि अत्यंत धीमी हो जाती है तो यह एक सामान्य पेसमेकर की तरह हृदय-गति को सामान्य कर देता है, इसके बाद हृदय-गति के सामान्य होते ही यह दोबारा निगरानी वाले मोड़ पर आ जाता है। यह एक या दो तारों से जुडी ऐसी मशीन होती है जिसे सीने में आरोपित कर दिया जाता है और यह तारें नसों से होते हुए हृदय तक पहुंचा दी जाती हैं।
यह एक छोटे से चीरे के द्वारा ही स्थापित कर दिया जाता है। इसके लिए रोगी को गहरी बेहोशी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती और इसमें सिर्फ रोगी के शरीर के उसी हिस्से को सुन्न करने की जरूरत होती है जहाँ इसे आरोपित करना है सर्जरी के दौरान रोगी होश में होता है लेकिन इसके दर्द का पता उसे नहीं चलता है। इसके अलावा रोगी को सहज और नींद लाने के लिए कुछ दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है। इस मशीन का कार्य केवल रोगी की धकड़न को नियंत्रित करना है मशीन जब यांत्रिक स्पंदन को नियंत्रित करती है तो इस दौरान रोगी को किसी दर्द का अहसास नहीं होता है और इस बात का पता भी नहीं लगता है कि कितनी बार उसको दिन में झटके लगे और यह भी संभव है कि इन झटकों के लगने की नौबत ही न आए। इस ऑपरेशन के उपरान्त रोगी कुछ ही घंटों में एक सामान्य जीवन व्यतीत करने में सक्षम हो जाता है। इसके अतरिक्त यह यह मशीन एम० आर० आई० संगत भी है जो एक सामान्य पेसमेकर से विशेष है.
सुप्रसिद्ध स्पाइन एवं ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ एस के सिंह ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी पूर्वी उत्तरप्रदेशमें बहु विशेषताओं वाला एकमात्र ऐसा हॉस्पिटल है जहाँ एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ डॉक्टर एवं सर्जन –कार्डियोलॉजी, ओर्थोपैड, कैंसर, न्यूरोलोजी, एनेस्थेसिया, मेडिकल, गयिनोक्लोजी, यूरोलोजी, नैफ्रोलोजी एवं श्वांस रोग और ऑपरेशन की आधुनिकतम चिकित्सीय सुविधायें- उच्च स्तरीय ओपेरशन थिएटर, सीसीयू, आईसीयू, कंपोनेन्ट ब्लड बैंक के साथ चौबीस घंटे उपलब्ध हैं और एक कुशल प्रभावी टीम के साथ जटिल से जटिल विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों का उपचार एक ही समय में कर सकते हैं।
