जयपुर: राजस्थान के जयपुर में 15 वर्षीय नाबालिग लडकी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पिछले दो वर्ष से लडकी को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होने पीडित लडकी की पढाई बंद करवा दी अब पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार पीडिता का परिवार मालवीय नगर में रहता है आरोपी युवक पिछले दो तीन वर्षो से लडकी के साथ जबरन संबंध बना रहा था। युवक ने लडकी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था।
हमसे फेसबुक पर भी जुड़ें!
पीडिता के पिता का आरोप है कि आरोपी 21 वर्षीय अक्षुन ने पीडिता को डरा धमकाकर संबंध बनाए। आरोपी अक्षुन स्कूल से पीडिता को धमकाकर अपने साथ बाइक पर सुनसान जगह ले जाता था जहां उसके साथ दुष्कर्म करता था परिजनों के घर पर नहीं होने पर कई बाद आरोपी उसे अपने घर भी लेकर गया जहां उसने दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पोस्कों एक्ट में मामला दर्ज किया है आरोपी की तलाश की जा रही है थानाइंचार्ज अजय शर्मा ने बताया कि पीडित लडकी के बयान और मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पीडित लडकी एक साल पहले तक शहर के निजी स्कूल में 11वीं क्लास में पढती थी पिता ने लडकी से पूछताछ की तो उन्हें युवक के ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने के बारे में पता चला इस पर परिजनों ने लडकी का स्कूल जाना बंद करा दिया।
Tags:
state
