Make in India के तहत यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता- हिमांशु टंडन


रिपोर्ट पंकज कानपुर।
कानपुर नगर, प्रेसक्लब में वार्ता के दौरान मेक इन इण्डिया प्रोग्राम के तहत हैदराबर में बन रहे एमआई ऐ1 की लांचिग करवाने आये हिमांषु टंडन ने बताया इस कंपनी का उददेश्य भारतीय बाजार में अपनी छाप छोडने के साथ मेक इन इण्डिया के तहत यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना भी है। कानपुर में अधिकृत डिस्ट्रर सनील मार्केटिंग को बनाया गया है। वार्ता के दोरान अमरजीत भाटिया ने बताया कि ग्राह बिना किसी डाउनपेमेंट पर इस फोन को बुक करा सकते है।

            कहा एमआई ए1 में बेहतरीन फीचर्स है, डूअल सिम स्मार्टफोन ,5.5 इंच स्क्रीन, 1080/1920 रिजाल्यूशन पिक्सल 4 जीवी रैम, 2एक्स आप्टिकल जूप सपोर्ट व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स इस फोन में मिलेगे। वार्ता के दौरान मो0 ओवेश, धर्मेन्द्र गुप्ता, सोनू तुली, सुशील बाधवानी, परमजीत सिंह, मुकेश बोडानी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post