पटना में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस की जीप व JCB फूंकी, फायरिंग में 10 घायल


पटना के राजीव नगर इलाके में पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए 20 राउंड फायरिंग की.

दरअसल, स्थानीय प्रशासन उस क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे, तभी उन्हें स्थानीय लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके और एक पुलिस जीप और जेसीबी मशीन में आग लगा दी.

इसमें 5-6 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान भीड़ ने न केवल पुलिस पर पथराव किया बल्कि पुलिसकर्मियों को कई किलोमीटर तक दौड़ाया भी. खबर है कि इस दौरान मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post