देखिए हनीप्रीत के हनीमून की तस्वीरें: पूर्व पति बोला- बाबा ने तबाह कर दी जिंदगी


हनीप्रीत कहां है इसका अंदाजा पुलिस को अभी तक नहीं है. हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कई खुलासे किए हैं. अब उन्होंने अपनी शादी और उसके बाद हनीमून तक की फोटो एलबम सांझा की.

अभी भी डरे हुए हैं विश्वास
श्वास गुप्ता इस समय करनाल में रह रहे हैं. हनीप्रीत को लेकर किए अपने खुलासे के बाद वे डरे हुए हैं. इसके चलते करनाल पुलिस ने उन्हें दो पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए उपलब्ध करवा दिए हैं. जो 24 घंटे उनके साथ रह रहे हैं. विश्वास गुप्ता अपने साथ हुए पहले प्रकरण को ध्यान में रखते हुए और सिक्युरिटी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि वे शांति से रह सकें.

दिखाई शादी की एलबम
विश्वास गुप्ता ने अपनी और हनीप्रीत की शादी की एलबम भी दिखाई. 14 फरवरी 1999 में हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी हुई थी.

विश्वास ने फोटो एलबम दिखाते हुए बताया की शादी के बाद सब कुछ ठीक चला लेकिन जिस दिन बाबा ने हनीप्रीत को अपनी बेटी बनाया उसी दिन से सब गड़बड़ शुरू हो गई. तभी से उनके रिश्तों के बीच दूरियां बनती चली गई और तलाक तक की नौबत आ गई.

अंधभक्ति छोड़ दें लोग
विश्वास गुप्ता का कहना है कि जो लोग अभी भी गुरमीत राम रहीम को गुरू मान रहे हैं वो अंधभक्ति छोड़ दें. कोर्ट ने सबूत और गवाहों के आधार पर सही फैसला दिया है. ऐसे गुनहगार को गुरु मानना छोड़ देना चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post