ज्ञानपुर (भदोही) : हरियाणा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की नृशंस हत्या के मद्देनजर जनपद पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस महानिदेशक सुलखान के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल मंडल ने सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल और महाविद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने को कहा है। सीसीटीवी कैमरा और आगंतुक रजिस्टर रखना अनिवार्य होगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा है कि विद्यालय प्रबंधक द्वारा तैनात किए गए नियमित कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड आदि की अनिवार्य रूप से पुलिस से सत्यापन कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विद्यालय में अधिकृत वाहनों के अलावा ऐसे सभी निजी वाहन, जो उनके स्कूल के छात्रों को लाते व ले जाते हैं।
उसका विवरण विद्यालय के पास है अथवा नहीं। पुलिस द्वारा उनका सत्यापन कराया जाए। विद्यालय में बाउंड्रीवाल, मान्यता प्राप्त एजेंसियों के सुरक्षा गार्डों की तैनाती होनी चाहिए। इसके साथ ही विद्यालय में आने-जाने वाले अभिभावकों एवं आगंतुकों नाम, पता और मोबाइल नंबर, आने का कारण आदि का रजिस्टर में उल्लेख होना चाहिए। विद्यालयों के प्रवेश द्वार अथवा आने-जाने वाले रास्तों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था के साथ ही साथ असलहा लेकर प्रवेश करने को प्रतिबंधित किया जाए। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने संबंधित ने प्रभारी निरीक्षकों को अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
