सरस्वती के नगर में सरस्वती को खत्म करने की ये कैसी साजिश !


विरेन्द्र पाठक।वरिष्ट पत्रकार, इलाहाबाद की फेसबुक वाल से।
इलाहाबाद। योगी सरकार में शिक्षा विभाग  कब्जा हटाओ नहीं कब्ज़ा करो अभियान !! शिक्षा विभाग व लैंड माफिया का कारनामा ।
दूसरी कड़ी इस में हिंदू महिला विद्यालय इंटर कॉलेज की जमीन पर कब्जा करने की साजिश के तहत 8 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक ने रामकृष्ण हाल जो विद्यालय की संपत्ति है यहाँ पर विद्यालय के कार्यक्रम   होते हैं का ताला तोड़ दिया !!

जबकि एक चाबी विद्यालय में ही होती है ।विद्यालय की संपत्ति को , कागजों पर अवैध कब्जा दिखा दिया गया । गठजोड़ ऐसा की 9 तारीख के अखबार में माफियाओं के एजेंट बने शाम सुंदर पटेल ने फेसबुक पर, शहीदवाल हटाने की  आदेश पारित हो गया है खबर  प्रसारित कर दिया । अखबारों में छपवा दिया। जबकि  शिक्षा विभाग ने जो आदेश जारी किया वह 13 तारीख को जारी किया अगर गठजोड़ नहीं है तो 13 तारीख के पहले कैसे किसी में आदेश को तोड़-मरोड़ कर अखबार में छपवाया और Facebook पर लगाया ? इसमें शहीद बाल को हटाने का कोई आदेश ही नहीं है गलत ताला तोड़ दिया और 9 तारीख को उसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जान बचाने के लिए विद्यालय की संपत्ति को कागजों पर अवैध कब्जा दर्शा दिया। 100 करोड़ से ऊपर की विद्यालय की संपत्ति है ,लालच के मारे लार टपक रही है शहीदवाल एक रोड़ा है।  इसे ख़त्म कर विद्यालय की जमीन को कब्जा करना चाहते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post