कोर्ट में जाओगे या यही निपटाओगे -जलालाबाद पुलिस


सुधीर गुप्ता ब्यूरो चीफ।कवरेज इंडिया न्यूज़।
शाहजहाँपुर। एस.पी.साहब सम्भालो अपनी जलालाबाद पुलिस को अभी तक सुना था गुंडे हफ्ता बसूली करते है लेकिन अब जलालाबाद पुलिस भी हफ्ता बसूली करने लगी प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड किनारे लगाये बेचारे फल चाट पकौड़ी वालो के ठेले लगते है जिनका एक मात्र सहारा उनका ठेला ही है अपने बच्चों के पालन पोषण करने का आये दिन कोई न कोई पुलिस वाला चालान काटने के बहाने पहुच जाता है और कहता है तुम्हारा चालान कटेगा और कोर्ट से जुर्माना भरके अपना निपटा लेना नही तो एक दूसरा रास्ता है हमे 100/- देदो बेचारा मरता क्या न करता 80/-से लेकर 50/- तक निपटा लेता फिर आठवे दिन कोई दूसरा पहुच जाता फिर वही बात और फिर 100/-से 50/- तक निपट जाता अब बेचारे चाट पकौड़ी वाले इतना पैसा कहाँ से लाये ऐसे चल रही है हफ्ता बसूली जलालाबाद पुलिस की

Post a Comment

Previous Post Next Post