भारत देश में आप सभी लोगो ने देखा होगा की जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाती है. तो उसके १२ दिन बाद उसके अपने घर के लोग १३ पंडित लोगो को भोजन कराया जाता है. तथा अपने आस पास के सभी लोगो को भोजन का निमंत्रण दिया जाता है. और वह के सभी लोग भोजन करने आते है. लेकिन आप सभी इस बात से अंजान होगे की मृत्यु भोज किसी को भी नहीं करना चाहिए इसका मुख्य कारण जानकर आप हैरान जानिए इसका मुख्य कारण जब आप सभी लोग मृत्यु भोज करते है।
तो मरने वाले इंसान की आत्मा अपना भोजन खाने के लिए आती है. लेकिन वो खाने का स्वाद नहीं ले पता है. और वह स्वाद या भोजन ग्रहण करने के लिए आप सभी लोगो का सहारा लेता है. और आप सभी लोगो जब खाना खाते है. तो जिस इंसान की मृत्यु हो जाती है. उसकी आत्मा अपने मुख की लार आपके खाने में डाल देता है. और अपने भोजन का स्वाद लेता है. आप सभी लोग इस बात को झूट समझ रहे होगे लेकिन ये बात १००% सत्य है. आप इस बात की जानकारी किसी विद्वान पंडित से ले सकते है. की आपको मृत्यु भोज खाना चाहिए या नहीं लेकिन ये समाज की रीत है. और सभी इंसान इस बात से अनजान है।
Tags:
ajab gajab
