खड़ंजा मरम्मत के नाम पर लाखों का चूना


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
खडंजा मरम्मत के नाम पर सरकार व ग्राम पंचायत को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के विरुद्ध ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रधानमन्त्री, मुख्यमंत्री व मंडलायुक्त से लेकर सभी उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर टीम बनाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया है।
           बताते चलें कि ग्राम पंचायत करोरा के ग्राम पंचायत सदस्य संदीप कुमार, कमला, राधेश्याम आदि ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मंडलायुक्त सहित कई उच्चाधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजकर शिकायत किया है कि ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने फायर बिग्रेड परिसर में खड़ंजा मरम्मत का कार्य चतुर्थ राज्यवित्त से कराया है। जिसमें लगभग चार हजार ईंट व तीन ट्राली मिट्टी व लगभग 30 मजदूरों द्वारा कार्य कराया गया है। जिसमें लगभग 35 हजार रुपए का खर्च आया है। उन्होंने पत्र में कहा कि कूट रचना और फ्रॉड कर ग्राम विकास अधिकारी ने दो लाख चार हजार का एस्टीमेट बना करके 1 लाख 66 हजार रुपए चेक द्वारा निकलवा दिए। जिसमें 81000 की ईंटों की चेक व 51 हजार की मिट्टी तथा 34 हजार की मजदूरी मास्टर रोल द्वारा बैंक से निकाल ली। अतः लगभग एक लाख 30 हजार रुपए भ्रष्टाचारी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया। पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से यह मांग किया है कि चतुर्थ राज्य वित्त से कराए गए खडंजा मरम्मत में 81 हजार रुपए की ईंटों की चेक किस ब्रिक फील्ड की है तथा वह ईंटे किस खड़ंजे में लगाई गई है। कहां पर इतनी मिट्टी पड़ी है इतने मजदूरों ने कहा काम किया इस सब की निष्पक्ष जांच हेतु जिला स्तरीय टीम बनाई जाए और यह जांच विकास खंड मुख्यालय के किसी अधिकारी को ना दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post