अफसरों को दिए समय-सीमा में योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश


ग्वालियर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिश) की बैठक स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय  ग्रामीण विकास पंचायती राज व खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई।   बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इंडिया, दीनदयाल अंत्योदय एनआरएलएम, मनरेगा, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, स्मार्ट सिटी व विद्युत सेपरेशन व नई विद्युत लाइनें डाले जाने को लेकर चर्चा हुई।

 इस अवसर पर श्री तोमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की बिंदुबार समीक्षा की ओर समय सीमा में सभी कार्यो को करने के अफसरों को निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, कलेक्टर श्री राहुल जैन,साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, स्मार्ट सिटी की सीईओ विदिशा मुखर्जी,विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री वीरेंद्र जैन,श्री कप्तान सिंह सेहसारी, बिलौआ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील चौरसिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शांति शरण गौतम, सहित अन्य  विभागों के अफसर और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post