-स्वामी विवेकानंद के शिकांगो भाषण के 125 वी वर्षगांठ पर हुआ सफल आयोजन
-भाजयुमों प्रदेश सहप्रभारी जय राम विप्लव रहे मुख्य अतिथि
-कार्यक्रम संयोजक शिवम मिश्र "शिवाजी" ने उपस्थित लोगों का जताया आभार
विकाश मिश्र इलाहाबाद:-
इलाहाबाद ब्यूरो।भारतीय जनता युवा मोर्चा इलाहाबाद गंगापार के तत्वावधान में आज नवाबगंज के श्री राम वाटिका में "नरेन्द्र से नरेन्द्र तक" के कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश सह प्रभारी जय राम विप्लव ने कहा कि आम जनमानस व पशु पक्षियों का जीवन व हम सबका भरण पोषण करने वाली धरती माता आज अपने जीवन के लिए मोहताज है,धरती की हरियाली मिटती जा रही है।जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है।उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रथम कर्तव्य है कि धरती माँ की हरियाली रूपी आभूषण को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।
इसी क्रम में भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व गंगापार प्रवासी प्रभारी जय वर्धन त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के 125वीं शताब्दी के अवसर पर हम सबको उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।वही कार्यक्रम के संयोजक व भाजयुमों जिला मंत्री शिवम मिश्र "शिवाजी"ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के चर्चित पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अरूण मिश्र ऊर्फ पिंन्टू नेता एवं संचालन युवा समाज चिंतक बृजेश मिश्र ने किया। उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी,विधायक विक्रमाजीत मौर्य,जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पाण्डेय,भाजयुमों पूर्व जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी,रजनीश त्रिपाठी,रामानुज शुक्ल,शहर उत्तरी विधायक प्रतिनिधि अरूण शुक्ल,धीरेन्द्र मिश्र,विक्रम श्रीवास्तव,आनंद पाण्डेय मुखिया,राजेश दुबे,अंशू तिवारी,सौरभ त्रिपाठी,पीयूष पाण्डेय,विशाल राय,विमल शुक्ल,सूरज सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Tags:
allahabad

