कानपुर। आईजी रेलवे ने खंगाले सीसी टीवी फुटेज


रिपोर्ट पंकज/कानपुर।
कानपुर नगर, पटनाराजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से पटना जा रही इंटर की छात्रा कानपुर स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद अचानक लापता हो गयी थी। छात्रा भाई के साथ दशहरे के त्योहार में घर जा रही थी। उसी रात लगभग डेढ बजे छात्रा का शव फतेहपुर रेलवे सटेशन पर क्षित विक्षत स्थिति में पडा मिला था। छात्रा का शव रेलवे पटरी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिलने से मामला उलझता चला गया। कल शुक्रवार को आईजी रेलवे ने लगभग तीन घंटे तक कानपुर संेट्रल स्टेशन में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आईजी बीआर मीणा का कहना है कि छात्रा की हत्या की गयी है। उसकी स्लाइड बना ली गयी है। दिल्ली रेवले स्टेशन के भी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस आनर किलिग की संभावना से भी इनकार नही कर रही है।

           बिहार के जमुईधरा जिला निवासी भुवनेश्वर कुमार सक्सेना पेशे से डाकटर है। भुवनेश्वर ने बताया कि उनकी इकलौती बेटी प्रियंका दिल्ली के एक कालेज से इंटर कर रही थी। प्रियंका अपने भ्साई अमित सक्सेना के साथ वहां रहती थी। अति बीटेक की तैयारी करने के बाद सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा है। दशहरे में छुटअी के चलते परिजनों ने उसे घ्ज्ञर बुलाया था। पिता ने बताया कि दोनो 18 सितंबर को दिल्ली से निकले थे। कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर के बीच छात्रा अचानक लापता हो गयी। भाई अमित का कहना है कि इस दौरान उसे नींद आ गयी थी और जब वह उठा तो पटना पहुंच चुका था। घरवालो ने रेलवे हेल्प लाइन को घटना की जानकारी दी इस पर 19 सितंबर को जीआरपी फतेहपुर को एक छात्रा का शव मिला। छात्रा का शव रेलवे पटरी से 100 मीटर की दूरी पर पडा हुआ था। रेलवे आईजी ने बताया कि छात्रा की हत्या की गयी है। हत्या के पीछे छुपे कारणों का पता लगाया जा रहा है। आई जी रेलवे ने आनर किलिंग की बात से भी इनकार नही किया है। दबे शब्दों में जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि जिस ट्रेन में उसका भाई सफर कर रहा था संभवता उस ट्रेन में वह छात्रा उसके साथ नही बल्कि कोई और युवती उसके साथ थी। जीआरपी छात्रा के भाई से भी पूंछतांछ कर रही है,आईजीरेलवे का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post