कवरेज इण्डिया के लिए बस्ती से राकेश यादव की रिपोर्ट।
बस्ती।जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पालीटेक्निक चैराहे पर आज तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही
मौत हो गयी घटना के विरोध मे छात्र-छात्राओ ने सड़क जाम कर दिया जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रो ने बताया है कि निशा चैधरी 19 वर्ष निवासी ग्राम दरूआ जप्ती जनपद सतंकबीरनगर पालीटेक्निक स्कूल बस्ती की प्रथम वर्ष की छात्रा है वह स्कूल पढ़ने जा रही थी पालीटेक्निक चैराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी घटना की सूचना पाकर पालीटेक्निक स्कूल के छात्र-छात्राओ ने सड़क जाम करके प्रर्दशन किया।पुलिस द्धारा कड़ह मसक्कत के बाद रास्ता खाली कराया गया है।


