जिलाधिकारी के निर्देशन में ओवरलोडिंग वाले ट्रकों के खिलाफ हुयी कार्यवाही


इलाहाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में आज एआरटीओ प्रथम रविकान्त शुक्ला ने चेंकिग के दौरान अधिक मात्रा में बालू एवं किलंकर से लदी 6 ट्रकों कोपकड़ा। जिसमें तिलक रोड़ से 05 तथा नैनी से 01 ट्रक थी। इसके पूर्व भी एआरटीओं प्रथम के द्वारा विभिन्न चेंकिग के दौरान ओवरलोडिंग वाले 20 ट्रकों को पकड़ा है। एआरटीओं प्रथम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में ओवरलोडिंग करके चलने वाले ट्रकों को पकड़ा जायेगा एवं नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।
यह भी उल्लेखनीय है कि एआरटीओ प्रथम के द्वारा विगत 19 अगस्त को ही कार्यभार ग्रहण किया गया है। इसके पूर्व वे एआरटीओ प्रशासन कौशाम्बी तथा
महाप्रबंधक उद्योग केन्द के पदों पर भी रह चुके है।

Post a Comment

Previous Post Next Post