भगवद भक्ति से मिलता है कई जन्मों का पुण्य


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
कोठी, बाराबंकी। बाराबंकी के कोठी ग्राम पंचायत के पूरे भवानी बक्स में शानदार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कथा वाचक श्री कृष्ण कुमार के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं का कथा के मध्य वर्णन किया गया।

कथा के मध्य में तरह तरह की झांकियां दिखाई गई। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का गुणगान करते हुए कथावाचक पंडित कृष्ण कुमार ने कहा कि भगवान की पूजा-अर्चना करने व भगवद भक्ति से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है और वह पूण्य कर्मों के प्रभाव से जीवन में अनेकों सफ़लायें अर्जित करता है।

भक्त जब भी सच्चे मन से भगवान को पुकारता है, तो वह प्रभु दौड़े चले आते हैं। कथा के दौरान सोनू वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, देवराज बीडीसी, नायब सिंह व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post