अर्द्धकुम्भ मेले को ऐतिहासिक बनाना है - नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी


ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद। मा. मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उडड्यन उ.प्र. श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी  अपने इलाहाबाद भ्रमण के दौरान आज सरकिट हाउस में नैनी इलाहाबाद रेल समपार पर हो रहे रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के सम्बन्ध में रेलवे एवं लोक निर्माण के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। उन्होंने कहा कि कार्यो में कागजी कार्यवाहियों को प्राथमिकता के आधार शीघ्र कराते हुए निर्माण कार्यो को शुरू किया जाय़। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नैनी ओवर ब्रिज के निर्माण शुरू होने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग निकालने की योजना बनायी जाय। उन्होंने रेलवे, पीडब्लूडी एवं जनप्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से स्थल पर जाकर लोगों के आवागमन की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिये।

मा. मंत्री ने नैनी एवं छिवकी ओवर ब्रिज के निर्माण में हो रहे विलम्ब पर अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, अब तक हुयी समस्त कार्यवाहियों की रिर्पोट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेलवे एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को आपसी सामजस्य से काम करते हुए आरओबी के निर्माण को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की मानीटरिंग की जायेगी इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत एवं उ.प्र. सरकार का लक्ष्य अर्द्धकुम्भ मेले ऐतिहासिक स्वरूप देना है। इसके लिए हर किसी अपने कार्यो के प्रति ईमानदार होते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post