रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर, खजुरी में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व निःशुल्क बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के शिक्षकों द्वारा खंडशिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा ने किया। वरिष्ठ शिक्षक मरौचा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मा०प्रेम वर्मा ने ज्ञान का पट खोलिये, आदर्श प्रस्तुत कीजिये।
अब निरक्षर रह न जायें, ऐसी शिक्षा दीजिये।गीत गाकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार की मंशा है कि गाँव गरीब के हर तबके के बच्चे शिक्षित हों, कोई भी अब निरक्षर न रहे, क्योंकि जब समाज का हर बच्चा साक्षर होगा तो एक नये भारत का निर्माण होगा। केंद्र की सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को हर तरह का सहयोग प्राप्त हो रहा है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का ड्रेस कोड बदलकर उन्हें प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की तरह बनाकर सम्मानपूर्वक शिक्षा दिलाने के साथ ही साथ मुफ्त में बैग, किताबें, ड्रेस आदि उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबका साथ सबका विकास की सोंच के तहत समाज के प्रत्येक नागरिक को सरकारी सुविधाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जाना चाहिए।
उन्होंने लघु व सीमांत किसानों के एक लाख रुपये तक के फ़सली ऋण को माफ़ करके जनता से किया गया वादा पूरा करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद उन्होंने बच्चों को बैग बांटे। विधायक के हाथों बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने कहा कि समय के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। हमारा प्रयास है कि बाराबंकी जनपद की सरकारी स्कूलों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा किसी मॉडल स्कूल से कम न हो। इस अवसर पर खंडशिक्षा अधिकारी सिरौलीगौसपुर अखिलेश कुमार, खंडशिक्षा अधिकारी दरियाबाद मुकेश कुमार, ऐई रॉय साहब, अध्यापक चंद्रेश वर्मा, रामपाल रावत, रकीम अंसारी, बृजेश दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।

