![]() |
| प्रतीकात्मक |
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक छात्रा से गैंगरेप की वारदात के एक दिन बाद ही फर्रुखाबाद में एक दलित छात्रा का निर्वस्त्र शव खेत में मिलने से सनसनी मच गई है. मृतिका के शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं. उसके साथ गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार सुबह एक छात्रा शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी. बहुत देर हो जाने के बाद भी वह लौटकर घर नहीं आई. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. घर से लगभग 800 मीटर दूर उसका निर्वस्त्र शव खेत में पड़ा मिला. शरीर पर चोट के निशान थे. गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है.
इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. कोतवाल अतरसिंह ने बताया कि मृतिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.
