श्रीलंका में सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाली टीम बनी विराट ब्रिगेड


कवरेज इण्डिया स्पोर्ट डेस्क। टीम इंडिया ने चौथे वनडे में श्रीलंका को 376 रनों का लक्ष्य दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. इस मामले में भारत के सामने कोई दूसरी टीम नहीं ठहर रही है, भारत का श्रीलंका में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर इससे पहले 363/5 था. जो भारत ने 2009 में आर प्रेमदासा स्टेडियम में बनाए थे.

श्रीलंका की धरती पर वनडे में बड़ा स्कोर बनाने वाली दूसरी विदेशी टीम दक्षिण अफ्रीका है, जिसने 2014 में हमबनटोटा में 339/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 375 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post